शपथ दिलाकर शुरू हुआ शव विच्छेदन प्रायोगिक शिक्षण

0
744

शपथ दिलाकर शुरू हुआ शव विच्छेदन प्रायोगिक शिक्षण

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के सत्र 2022-23 के बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को रचना शरीर विभाग द्वारा अध्ययन-अध्यापन में सम्मिलित शव विच्छेदन प्रायोगिक शिक्षण का प्रारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को कैडवारिक ओथ (शव की शपथ) दिलाई गई।

रचना शरीर विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ मिनी केवी ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद में सुश्रुत द्वारा प्रतिपादित शव विच्छेदन कर्म एवं महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को शव की शपथ दिलाई। इस अवसर आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डाॅ मंजूनाथ एनएस ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें देहदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ जशोबन्त डनसना ने शव विच्छेदन को लेकर सुश्रुत संहिता में उल्लिखित सावधानियों की जानकारी दी। बताया कि शव को गुरु सदृश आदर देना चाहिए। आभार ज्ञापन बीएएमएस की छात्रा शीतल त्रिपाठी ने किया। इस दौरान आयुर्वेद कालेज के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here