जातिगत जनगणना- पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन प्रयोजित

0
362

मिल का पत्थर साबित होगा जातिगत जनगणना को लेकर पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन

गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर गोरखपुर मंडल का जातिगत जनगणना कार्यक्रम को लेकर आज बैठक की गई। गोरखपुर मंडल में कल होने वाले कार्यक्रम के संबंध में पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष जय नारायण यादव की अध्यक्षता आहूत बैठक में बताया गया, कि कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में बड़ी तैयारी चल रही है।

जातीय जनगणना कराओ आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन ऐतिहासिक होगा– बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार पिछड़े का अधिकार नही देना चाहती है और जाति जनगणना कराने से भाग रही है। उन्होंने कहा, की कल सेलिब्रेशन लॉन में होने वाले मंडलीय सम्मेलन में कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ के पिछड़े प्रकोष्ठ के लोग और सभी पदाधिकारी भाग लेने पहुंच रहे हैं। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री अनिल यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, कांग्रेस के फिशरमैन अध्यक्ष देवेंद्र निषाद, युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बैठक को सफल बनाने के लिए पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियों से अपील की गई।

बैठक में उपस्थित विजय राव, चंद्रशेखर यादव ,अशोक निषाद, अशोक कश्यप,देवेंद्र निषाद धनुष, अमरनाथ यादव, विजय राव ,आदिअंश गांधी, सुमंत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here