रविवार की शाम से यूपी पर शुरु होगा चक्रवातीय तूफान का असर
*19 व 20 जून को पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार
लखनऊ। चक्रवातीय तूफान बिप्रज्वाय का उत्तर प्रदेश पर रविवार की शाम से असर शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार शनिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मगर यह बारिश चक्रवातीय तूफान के असर की वजह से नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर पर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी।उन्होंने बताया कि रविवार 18 जून को पश्चिमी यूपी पर चक्रवातीय तूफान का असर आएगा और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और बारिश होगी। इसके अगले दिन सोमवार 19 जून को इस तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी आएगा। 19 जून को पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। फिर मंगलवार 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं। 21 व 22 जून को पूर्वी व पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूर्वी बिहार के पास ही ठहरा है।
आगामी 20-21 जून को इसके पूर्वी भारत के बाकी बचे हुए हिस्सों तक पहुंचने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहा। दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल रहा। इस दौरान प्रयागराज सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में 43.7, वाराणसी में 43 और लखनऊ में 40.6 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया।