हंगामा के बाद धरने पर बैठ गईं सपा की काजल निषाद, नही हुआ रिकाउंटिंग
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की रिकाउंटिंग की मांग
सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद ने धांधली का आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग के लिए आवेदन दिया
प्रशासनिक अधिकारी सपाइयों के मान मन्नौवल में जुटे रहे
गोरखपुर। विश्वविद्यालय के मतगणना स्थल पर हंगामा करने के बाद समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद शनिवार की शाम 05.17 से 05.50 बजे तक 33 मिनट तक धरने पर बैठी रहीं। मोबाइल फोन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो बार बात करने के बाद वह धरने से उठीं। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर मतगणना में धांधली और पति व भाई के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी बात हुई है।
उन्होंने दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। उनसे वार्ता कर जल्द ही कानून का दरवाजा खटखटाया जाएगा। नगर निकाय चुनाव की मतगणना के अंतिम दौर में उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जब प्रत्याशियों को मिले मतों का योग कुल पड़े वोटों से अधिक हो गया। इस बात पर प्रशासन से जवाब मांगते हुए सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा प्रत्याशी को काफी समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन वह नहीं मानीं और धरने पर बैठ गईं। उनका कहना था कि कुल वोट का 34.61 प्रतिशत लगभग तीन लाख 63 हजार होगा, जबकि 28 राउंड की गणना साढ़े चार लाख मतों से अधिक की कैसे हो गई? मतगणना के दौरान प्रशासन बार-बार झूठा आंकड़ा दिखाता रहा है।
काजल ने आरओ, एआरओ और प्रेक्षक से दोबारा मतगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जो धांधली की गई है, उसे पारदर्शी तरीके से सामने लाया जाए। काजल निषाद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा जीती जा रही सीट पर धांधली करने का काम किया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पुनर्मतगणना की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग से पुनर्मतगणना (रिकाउंटिंग) कराने की मांग की है।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से आयोग से तत्काल संज्ञान लेने व मतगणना की सत्यता की जांच कराने और गलत पाए जाने पर पुनर्मतगणना करवाने की मांग की है।