गोरखपुर में खाकी पर फिर लगा दाग
पादरी बाजार चौकी के दारोगा ने महिला को पीटा
दारोगा की पिटाई से महिला के हाथ व मुंह पर गंभीर चोटें
गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र की पादरी बाजार चौकी पर तैनात एक दारोगा ने महिला की पिटाई कर दी। आरोप है कि 30 घंटे से ज्यादा देरी तक थाने पर बैठाए गए बेटे के बारे में पूछने के लिए महिला चौकी पर चली गई। दारोगा की पिटाई से उसके हाथ व मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं।
यह है पूरा मामला- महिला राधिका ने बताया कि जंगल मातादीन स्थित शुलभ शौचालय के पास शुक्रवार की शाम चार बजे मानस विहार, जंगल सालिकराम निवासी सूरज गुप्ता का मोबाइल बदमाश लूट लिया था। सूरज ने पुलिस चौकी को लूट की सूचना देते हुए बदमाशों का हुलिया बताया, जिसका छानबीन करने निकले चौकी पर तैनात दारोगा ने चौकी से 100 मीटर दूर जेल बाईपास पर काले रंग का टीशर्ट पहने बेटे शुभम को पकड़कर चौकी उठा लाई। उससे पूछताछ की, लूट के मामले को स्वीकार न करने पर उसे मारा पीटा और फिर थाने भेज दिया। महिला ने बताया कि उनका बेटा तीन वर्ष से सब्जी की दुकान लगाता है। जब उसके बारे में जानकारी लेने थाने गई तो मिलने नहीं दिया गया। पादरी बाजार चौकी पर तैनात दारोगा से बेटे को बेकसूर कहते हुए छोड़ने की बात कही तो वह नाराज होकर पीट दिए। महिला ने कहा कि उच्य अधिकारियों फरियाद करेगी।