नर्सों के बगैर चिकित्सा तंत्र अपूर्ण : डॉ वाजपेयी

0
252

नर्सों के बिना चिकित्सा तंत्र अपूर्ण : डॉ वाजपेयी

*अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में समारोह का आयोजन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि नर्सों के बिना चिकित्सा तंत्र अपूर्ण है। एक नर्स अपनी समर्पित सेवा भावना और सहृदयता से मरीज को जल्द से जल्द आरोग्यता प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभाती है। व्यावहारिक रूप से नर्स की महत्ता चिकित्सक के समानांतर होती है।

डॉ. वाजपेयी शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ‘हमारी नर्स-हमारा भविष्य’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी नर्सों को दिवस विशेष की शुभकामनाएं दीं और अपने सेवा क्षेत्र में सतत प्रगति की कामना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय के पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. केपीबी सिंह ने भी नर्सिंग सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मिसेज प्रिंसी जॉर्ज मिस श्वेता, सलोनी, मिस अनामिका जायसवाल व अन्य शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।

नर्सेज वीक की विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत
समारोह के दौरान नर्सेज वीक (6 से 12 मई) के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीएससी नर्सिंग फोर्थ सेमेस्टर की श्वेता को, द्वितीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग फोर्थ सेमेस्टर की मनीषा और तृतीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की शिवांगी मौर्या को मिला। स्किट प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार ग्रुप वन पोस्ट बीएस नर्सिंग सेकंड ईयर की निधि राय, मंशी पांडे, प्रिया सिंह, सिस्टर एलेन लाकर, सुमन यादव, सिस्टर प्रभिति मंडी, सांत्वना द्विवेदी, अर्चना चौहान की टीम को, द्वितीय पुरस्कार ग्रुप टू बीएससी फोर्थ सेमेस्टर (आकृति सिंह, शेफाली गौतम, आकांक्षा, शिवांगी मिश्र, संजना, कनकलता, मुस्कान, निधि, कविता, श्रिया और संस्कृति की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार जीएनएम प्रथम वर्ष ग्रुप थ्री की प्रगति, शिक्षा, संजू, कुमारी शालू, मनीषा यादव, मधु, भारती, सलोनी, प्रिया, कृतिका, प्रियम्बदा की टीम को मिला।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बीएससी फोर्थ ईयर की निशा पासवान, द्वितीय जीएनएम फर्स्ट ईयर की अंजली जय प्रकाश व तृतीय बीएससी फोर्थ ईयर की श्रद्धा कुमारी रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पूजा शर्मा, द्वितीय प्रिया श्रीवास्तव व तृतीय संजना शर्मा रहीं। इंग्लिश स्पीच में पहला पुरस्कार बीएससी फोर्थ सेमेस्टर की नीलिमा, दूसरा पुरस्कार द्वितीय वर्ष की निधि राय व सेकेंड ईयर की श्रिया तथा तीसरा पुरस्कार जीएनएम सेकेंड ईयर की आराध्या मिश्र को प्राप्त हुआ। हिंदी स्पीच में प्रथम विजेता बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की प्रियंका, द्वितीय जीएनएम फर्स्ट ईयर की शालू रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here