सपा की काजल ने किया सघन जनसंपर्क
एस एन दुबे
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने आज नकहा, उर्वरक नगर, देवी प्रसाद नगर, कठउर आदि वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर वोट की अपील कीं।
इस अवसर पर श्रीमती काजल निषाद ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के झूठ से सावधान रहना होगा।उन्होने कहा कि गोरखपुर महानगर की जनता से मिल रहे प्यार, स्नेह और समर्थन से अभिभूत हूँ जनता अब भाजपा के भ्रष्टाचार के मकड़जाल को समझ चुकी है और परिवर्तन करने के लिए संकल्पित है।
इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी,मनुरोजन यादव, अखिलेश यादव,राजू तिवारी,महेन्द्र चौहान, विश्वनाथ विश्वकर्मा, रामा यादव,सतेन्द्र गुप्ता, गवीश दुबे,तूफानी निषाद,करूणा निधान प्रजापति,रामदरश विद्यार्थी,रीता राव,संजय यादव, घनश्याम राव, पारुल अग्रहरी, अफरोज गब्बर, रूना निषाद, आनन्द निषाद, प्रमोद यादव, अर्जुन यादव, शकील शाही,अनूप यादव, अविनाश तिवारी, सोहराब खाँन,गीता साहनी, ज्योति यादव, बेबी सिंह, अनुज प्रताप यादव, अनिल यादव, अमित शर्मा आदि लोग शामिल रहे।