अमर शहीद बन्धु सिंह स्मारक की मनाई गई 25वीं वर्षगांठ

0
344

अमर शहीद बन्धु सिंह स्मारक की मनाई गई 25वीं वर्षगांठ

अजय सिंह टप्पू बोले बन्धु सिंह व विनय सिंह के सपनो को पूरा करने के लिये प्रत्येक कीमत देने के लिये तैयार

गोरखपुर। 1857 समर के महानायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह स्मारक का 25वा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बन्धु सिंह 1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध किया।
तरकुलहा देवी मंदिर स्थित शहीद स्मारक 24 अप्रैल सन 1998 को कलराज मिश्र द्वारा स्वर्गीय बिन्नू भैया के अथक प्रयास से शहीद स्मारक की आधारशिला रखी गई
आज 24 अप्रैल 2023 को अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज जन जन के लोकप्रिय नेता अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के निर्देश पर तथा शहीद बंधु सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में देवी तरकुलहा मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर चौरी चौरा विधानसभा के कोने-कोने से आए हुए कार्यकर्ता तथा मां तरकुलहा के भक्त बंधु सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लल्लन द्विवेदी इंटरमीडिएट कॉलेज ब्रम्हपुर के पूर्व प्राचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी सभा का संचालन किये। पंडित राजकुमार व्यास, अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बिन्नू भैया ने बंधु सिंह के नाम को जीवंत करने का काम किये। धनंजय सिंह ने कहा कि जब चौरी चौरा की जनता का दुख दर्द बाबू बंधू सिंह से नहीं देखा गया तो उन्होंने गोरिल्ला युद्ध के माध्यम से आजादी का बिगुल बजा दिया।
शहीद बन्धु सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू ने कहा कि हमारे पूर्वज बंधु सिंह तथा बिन्नू भैया के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए चाहे मेरे प्राण भी चले जाएं तो मुझे कोई गम नहीं, जब तक उनके अधूरे सपने को पूरा नहीं कर लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदुमन द्विवेदी ने कहा कि तरकुलहा देवी पर बंधु सिंह की अटूट आस्था तथा मां की भक्ति का देन था कि बंधु सिंह की फांसी 7 बार टूटी फिर जब बंधु सिंह ने मां से प्रार्थना किया तब जाकर बंधु सिंह को फांसी हुई और बंधु सिंह अमर हो गए।
आज भी तरकुलहा देवी के बगल में बंधु सिंह का विशाल स्मारक खड़ा है।
कार्यक्रम में उपस्थित शत्रुजीत तिवारी, झुनझुन बाबा, संतोष शुक्ला,अद्यया तिवारी,एडवोकेट सुभाष पासवान, डॉ अशोक सिंह,सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय,रणविजय सिंह सैंथवार, राजेश जायसवाल, अमरनाथ जयसवाल, अनूप सिंह, भोला पासवान, रामदास पासवान, पृथ्वीनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह,डॉ जय सिंह, मदन मद्धेशिया, वीरेंद्र पासवान, शिव हरी सिंह, राजू चंद्र सिंह, श्री दयाल पासवान, भागीरथी भारती, विदेशी भारती, मुराद आलम,मुबारक अली,जावेद, राकेश वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगो की उपस्थिति मे मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here