गोरखपुर- बिदके हाथी ‘गंगा प्रसाद’ को चिड़ियाघर भेजने की तैयारी, अब तक चार लोगों की ले चुका जान

0
304

गोरखपुर- बिदके हाथी ‘गंगा प्रसाद’ को चिड़ियाघर भेजने की तैयारी, अब तक चार लोगों की ले चुका जान

कुसम्ही जंगल के विनोद वन में मौजूद हाथी ले चुका है चार लोगों की जान

गोरखपुर। चिलुआताल थानान्तर्गत मोहम्मदपुर माफी गांव में आयोजित यज्ञ में बिदक कर तीन लोगों की जान लेने वाले हाथी ‘गंगा प्रसाद’ को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर वन विभाग और चिड़ियाघर के उच्चाधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। घटना के बाद से ही यह हाथी पशु चिकित्सकों की देखरेख में विनोद वन में रखा गया है।

चिड़ियाघर प्रशासन उसे परिसर में रखे जाने की व्यवस्था बनाने में जुटा है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक हाथी की मन:स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है। वह उग्रता की स्थिति से बाहर हो चुका है। हाथी गंगाराम अब तक चार लोगों की जान ले चुका है। इससे जुड़ी पहली घटना 13 जनवरी, 2020 को हुई, जब उसने महावत शब्बीर को पटक कर मार डाला था। दूसरी घटना 16 फरवरी को हुई, जब कलश यात्रा के दौरान यह हाथी एक बार फिर बिदक गया, उसने दो महिलाओं और एक चार वर्षीय बच्चे को पटककर मार डाला। घटना के पांच घंटे बाद हाथी पर काबू पाया जा सका था।

गोरखपुर के प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि हाथी को चिड़ियाघर भेजे जाने पर विचार चल रहा है, क्योंकि उसे बहुत दिनों तक विनोद वन में नहीं रखा जा सकता। उसे सुरक्षित स्थान पर भेजना होगा। इसे लेकर चिड़ियाघर प्रशासन से भी संपर्क साधा गया है।
गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. एच. राजामोहन ने बताया कि बिगड़े हाथी को चिड़ियाघर लाने की योजना की जानकारी मुझे भी आधिकारिक रूप से मिली है। इसे लेकर वाइल्ड लाइफ विभाग से बातचीत की जा रही है। नियम के मुताबिक रेस्क्यू किए गए वन्यजीव को चिड़ियाघर में रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here