दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंडक का कहर, धरती ओढ़ी कोहरे की चादर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान- अब बारिश बढ़ाएगी संकट
राहुल शुक्ला
नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंडक का कहर बरप रहा है, दिल्ली से लेकर बिहार तक धरती कोहरे के चादर ओढ़ रखी है तो कभी कोहरे से राहत मिला तो सर्द बर्फीली पछुआ हड्डियों को गला देने के लिए आतुर है। कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं।
शीतलहर के साथ ही घना कोहरा लोगों पर कहर बरपा रहा है। देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
विभाग ने ये भी बताया है कि 10 जनवरी की सुबह अलग-अलग इलाकों में विजिबिलिटी कितनी रही।
इन इलाकों में शून्य रही विजिबिलिटी- आगरा और बठिंडा में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे विजिबिलिटी शून्य रही। जम्मू, गंगानगर, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और भागलपुर में 25 मीटर दर्ज की गई। हिसार, पालम, बहराइच, गया और पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। 10 जनवरी की सुबह दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरे की परत थी।
जम्मू, पंतनगर, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना, भिवानी, करनाल, पालम, बरेली, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, गया और भागलपुर में सुबह साढ़े 8 बजे विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही।
उत्तर भारत में कोहरे के चलते कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। दिल्ली में कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) लेट हुई हैं।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान- मौसम विभाग ने यूपी, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। दो-तीन दिन बाद कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
ठंड से राहत मिलने की उम्मीद- मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। पूर्वानुमान विशेषज्ञों के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से आएगा, जिसके बाद मौसम बदलेगा। 11 से 13 जनवरी के बीच हवा की दिशा बदलेगी तो ठिठुरन भरी ठंड से भी थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग की सलाह- विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक कोहरे के कारण अस्थमा ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोगों में घरघराहट, खांसी और सांस की तकलीफ हो सकती है। इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को पानी और दवा जैसी जरूरी चीजें अपने साथ रखनी चाहिए।