लखनऊ- नाव पलटने से तीन बच्चों की मौत

0
324

सुमली नदी में पलटी नाव, 3 बच्चे डूबे, मौत

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सुमली नदी में नाव पलट गई। घटना में तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाव सवार ग्रामीण दंगल देखने जा रहे थे। बताया जाता है कि नाव में 24 लोगों से ज्यादा सवार थे। इनमें से अधिकांश तैरकर बाहर आ गए या फिर उन्हें बचा लिया गया है। कई लोग अभी भी लापता बताए गए। मौके पर पुलिस बल ने स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू किया। लेकिन, बच्चों को तैरने नहीं आता था, इसलिए डूब गए। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि ये घटना सुमली नदी में बैराना मऊ मझारी गांव में घटी है। जानकारी के मुताबिक, नदी पार करते समय नाव असंतुलित हो गई थी, इसी वजह से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर डीएम-एसपी समेत अन्य आलाधिकारी पहुंच गए।

*सीएम ने घटना पर दुख जताया*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर पहुंचे डीएम अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स ने खुद घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद के लिए अधिकरियों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है।

*मरने वाले बच्चे के परिजन को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपए*

डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि हमारी पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जो लोग डूब गए थे उनको निकाला गया। जब उनसे जानकारी की गई तो पता चला कि 13 लोग खुद नदी से तैर कर निकल आए थे। 4 लोगों की हालत गंभीर थी। इनको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन डेड बॉडी मिली हैं जो बच्चों की हैं, इनको रिकवर किया जा चुका है। मामले में आपदा नियम के अनुसार मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here