छः अपराधी दुराचारी घोषित, खोली गई क्राइम हिस्ट्रीशीट

0
307

छः अपराधी दुराचारी घोषित, खोली गई क्राइम हिस्ट्रीशीट

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर गोरखपुर के निर्देशन में थाना कैम्पियरगंज, सिकरीगंज, राजघाट, रामगढ़ताल एवं गोला से कुल 06 अपराधियो को दुराचारी घोषित करते हुए उनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप “ए” प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

मिली जानकारी के अनुसार शहिद अली पुत्र नबी खान निवासी जंगल बंबन थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन मुकदमे दर्ज है, नागेन्द्र चौहान पुत्र मन्नु चौहान निवासी नुरूद्दीनचक थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, के खिलाफ विभिन्न थानों में दस मुकदमा दर्ज है, राजेश बेल्दार पुत्र बृजलाल बेल्दार निवासी वारीगांव थाना सिकरीगंज गोरखपुर के खिलाफ विभिन्न थानों में छह अपराधिक मामले दर्ज है, सहनवाज उर्फ शानू मॉडल पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ लाल बाबू निवासी तुर्कमानपुर पहाड़पुर थाना राजघाट गोरखपुर के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में नौ अपराधिक मामले दर्ज है, उत्सव राय पुत्र संजीव राय उर्फ गुड्डू राय निवासी डी-61 कालेदूर पड़हा पैडलेगंज थाना कैण्ट हाल पता- एम.आई.जी 37 गौतम विहार विस्तार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ अपराधिक मामले दर्ज है, इजहार अन्सारी पुत्र मुख्तार अन्सारी निवासी राजगढ़ थाना गोला गोरखपुर के खिलाफ विभिन्न थानों मे छह अपराधिक मामले दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उक्त अपराधियों को दुराचारी घोषित किया गया है इसके साथ ही इनकी क्राइमहिस्ट्री खोला गया है, जल्द ही विधिक कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here