गोरखपुर में शिवपाल बोले प्रसपा की असली पार्टी समाजवादी

0
341

गोरखपुर में शिवपाल बोले प्रसपा की असली पार्टी समाजवादी

मैनपुरी का चुनाव देश के तकदीर का फैसला करेगा

हमारी हैसियत अभी नहीं है कि हम कुछ बड़ा ऐलान कर पाएं- शिवपाल

गोरखपुर। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का गोरखपुर के विभिन्न चौराहों पर स्वागत किया गया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि हमलोगों को देश प्रदेश की लड़ाई लड़नी है। मेरी पार्टी प्रसपा है और प्रसपा की असली पार्टी समाजवादी है।

उन्होंने कहा कि मैनपुरी का चुनाव देश की तकदीर का फैसला करेगा। अभी हमारी हैसियत नहीं है कि हम कुछ बड़ा ऐलान कर पाएं।

वहीं सर्वसमाज सेवा संस्थान के प्रबंधक धीरज गुप्ता ने बताया कि आज प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का मोहद्दीपुर कार्यालय पर आगमन हुआ और उन्होंने असहाय गरीब और विकलांग लोगों में कंबल वितरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here