मकान मालिक बोला- किराया नहीं है तो पत्नी दे दो, किराएदार ने किया आत्महत्या

0
353

मकान मालिक बोला- किराया नहीं है तो पत्नी दे दो, किराएदार ने किया आत्महत्या

गाजियाबाद हापुड़ की घटना

पति सह न सका यह बात, मकान मालिक ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार की किया कोशिश

किराएदार की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, मामले की हो रही जांच

गाजियाबाद (हापुड़)। हापुड़ में किराया बाकी होने पर किराये के लिये किराएदार पर दबाव बना रहा था जो किराएदार से बोला कि किराये नहीं दे सकते हो तो अपनी पत्नी को ही दे दो। इस घटना पर किराएदार सह नहीं सका, उधर मकान मालिक ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करने की कोशिश किया। किराएदार ने आत्महत्या कर लिया है। किराएदार की पत्नी ने जब थाने पर सुनवाई नहीं हुयी तो पुलिस अधीक्षक से मिल कर घटना की जानकारी दिया जिसपर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करा रहे है।
एसपी से की गई शिकायत में महिला ने कहा कि वह और उसके पति दो बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहते थे। मकान मालिक द्वारा उनके पति से मकान का किराया मांगा गया। पति द्वारा किराया देने के लिए कुछ समय देने की बात कही। लेकिन मकान मालिक ने किराया का भुगतान करने के लिए कुछ समय देने से स्पष्ट इनकार कर दिया और मकान में बैठकर ही शराब पीने लगा। साथ ही उनके पति को भी शराब पिलाई और उसके बाद दोबारा से मकान का किराया मांगा। लेकिन पति द्वारा किराया देने में असमर्थ होने की बात कही। जिस पर मकान मलिक ने किराए की एवज में पत्नी को सौंपने के लिए कहा। महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने उसके पति से कहा कि जब किराया हो जाए, तब अपनी पत्नी को ले जाना। जिसका विरोध करने पर उसने दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। इस सबसे आहात होकर उसके पति ने 17 अक्तूबर को आत्महत्या कर लिये।
महिला ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि संबंधित पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here