इटावा। गोरखपुर से अजमेर जा रही एक बस आज भोर में इटावा में सामने जा रही ट्रक से भिड़ गई। जिसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई तथा 41 लोग घायल हो गए हैं ।
उक्त जानकारी इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा रेक्स्यु कार्य की। घटनास्थल पर जिलाधिकारी के साथ मैं खुद पहुंचा आवश्यक कार्य किया गया।
जिन चार लोगों की मौत हुई है। उनमें दो ड्राइवर एक बच्ची व एक अन्य यात्री है। बस में सवार 41 घायल यात्रियों को पुलिस सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा कर उपचार करा रही है।