जेएसडब्ल्यू सरिया व सीमेंट का डीलर मीट संपन्न

0
513

जेएसडब्ल्यू सरिया व सीमेंट का डीलर मीट संपन्न

गोरखपुर। महानगर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में न्यू गोविंदगढ़ स्टील के प्रोपराइटर सी पी गर्ग के निर्देशन व अमित गर्ग, वरेश गर्ग के संयुक्त नेतृत्व में जेएसडब्ल्यू सरिया व सीमेंट डीलर मीट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रीजनल सेल्स मैनेजर नार्थ सत्यम सैनी, एएसएम कलश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, पडरौना, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ आदि जनपदों से आए डीलर्स को ट्राफी व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में सर्वाधिक सेल करने वाले डीलर्स को कंपनी की तरफ से मोटरसाइकिल, स्कूटी, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, आदि सामग्री देखकर पुरस्कृत किया गया।
न्यू गोविंदगढ़ स्टील के प्रोपराइटर सी पी गर्ग ने कहा कि जेएसडब्ल्यू एक ऐसा सरिया है जो उच्च तन्मयता और लचीलेपन के कारण भूकंप प्रतिरोधी है। इतना ही नहीं यह सरिया जंग से कम प्रभावित होता है। सामान्य सरिया से जेएसडब्ल्यू का सरिया 15% कम लगता है। जो इसे किफायती भी बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here