सपा नेता हिस्ट्रीशीटर भोला यादव समेत चार पर इनाम घोषित
गोरखपुर। पीपीगंज पुलिस ने सपा नेता भोला यादव समेत चार बदमाशों पर इनाम घोषित किया है। भोला पर 25 हजार रुपये जबकि नीरज व गोपाल पर 20-20 हजार और कैलाश यादव पर भी 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।
गैंगस्टर में वांछित सपा नेता भोला उर्फ अखिलेश यादव उसके भाई समेत जिले के चार बदमाशों पर एसएसपी ने इनाम घोषित किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर सहजनवां के भिटहा निवासी भोला उर्फ अखिलेश यादव ने दो माह पहले व्यापारी भाइयों की पुलिस के सामने पिटाई कर दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भोला व उसके सहयोगियों को जेल भेजा था। इसी मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई जिसमें भोला उसके भाई गोपाल व सहयोगी नीरज यादव फरार चल रहे हैं। पीपीगंज के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम तीनों आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की रात एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने भोला पर 25 हजार रुपये, नीरज व गोपाल पर 20-20 हजार और सिकरीगंज के दुधारा निवासी जालसाजी के आरोपित कैलाश यादव पर 20 हजार रुपये घोषित किया।