बिद्युत उप केंद्र गोला में भरा बाढ़ का पानी
बिद्युत आपूर्ति हुआ ध्वस्त
बृजनाथतिवारी
गोलाबाजार/ गोरखपुर। घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर ने गोला बिद्युत उप केंद्र को अपनी आगोश में ले लिया है जिससे गुरुवार की सुबह से ही बिद्युत आपूर्ति बंद हो गयी है ।बिद्युत आपूर्ति न होने से उपभोक्ता पूरी तरह परेशान नजर आ रहे है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार बीते दो दिनो से सरयू नदी का जल स्तर पूरी तरह बढ़ाव पर है ।नदी के किनारे स्थित गांवो मे बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो गयी है।लोग घर से बाहर निकल कर उँचे स्थानों की तलाश में लगे हुए है ।बाढ़ का पानी गोला बिद्युत उपकेंद्र को भी नही बख्शा है। रात में ही बिद्युत उप केंद्र परिसर बाढ़ की चपेट में आ जाने के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया ।जिससे गुरुवार की सुबह से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है ।
नदी का जल स्तर घटने के नाम नही ले रहा है ।अगर स्थिति इस कदर बनी रही तो बिद्युत आपूर्ति बहाल होना असम्भव दिख रहा है ।इस प्रकरण पर एस डी ओ बिद्युत राजेश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी से सारा बिद्युत स्टेशन भरा पड़ा है। जिससे बिद्युत आपूर्ति सम्भव नही है ।पानी हटने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।