देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त PFI के कार्यालयो में छापा
प्रदेश के 26 जनपद में एक साथ छापा, 57 हिरासत में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी जानकारी
लखनऊ। आज प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उनके अब तक के कार्यकाल की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। देश विरोधी व आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पीएफआई के कार्यालय पर पूरे देश भर में छापेमारी की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुल 26 जनपदों में एटीएस एसओजी व लोकल पुलिस के संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें विभिन्न स्थानों से पीएफआई के कुल 57 पदाधिकारी व कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज कंप्यूटर अन्य सामग्रियां पाई गई, जिसकी जांच कराई जा रही है।
इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश गृह विभाग के एडीजी लाए नोएडा प्रशांत कुमार ने बताया कि……