Ankita Murder: चीला बैराज से अंकिता भंडारी का शव बरामद, SIT को सौंपी गई जांच

0
329

शनिवार सुबह को चीला नहर से रिसेप्शनिस्ट का शव बरामद किया गया। कथित हत्यारों ने उसे इसी में फेंक दिया था। पुलिस ने कहा कि शव का ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पेास्टमार्टम किया जा रहा है। कथित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में कथित देरी के प्रश्न पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह मामला बृहस्पतिवार को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया गया और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

SDRF के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि अंकिता (Ankita) के पिता और भाई ने कपड़ों से शव की पहचान कर ली है। पिता और भाई ने कहा है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। बता दें कि पुलिस आरोपित रिजॉर्ट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर अवैध रूप से निर्मित इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीला के समीप वनन्तरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की 18 सितम्बर को रिजॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की तलाश के लिए जल विद्युत निगम ने नहर का पानी बंद कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई।

मामले में SIT गठित

अंकिता हत्याकांड मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज बेटी अंकिता का शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here