यूपी में अगले 48 घण्टें के लिए मौसम विभाग ने जारी की भयंकर बारिश की चेतावनी, अब तक ११ की मौत  

0
330

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग जारी चेतावनी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहले पश्चिमी और उसके बाद मध्य और पूर्वी भागों में भारी बारिश होगी। अलीगढ़, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुज़्ज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, हमीरपुर, उरई, आगरा, मथुरा, हाथरस, शाहजहांपुर, एटा और हरदोई में अगले 48 घण्टे में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद में इसके बाद भारी मौसम की गतिविधि का खतरा होगा। राज्य के अधिकांश पूर्वी हिस्से गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर में भी बारिश होगी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान चलने के भी आसार जताए हैं।

बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

दौरान विभिन्न घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।  बारिश के चलते हुई घटनाओं में अलीगढ़ में तीन, फिरोजाबाद में दो, प्रयागराज में तीन, फर्रुखाबाद, जालौन और कौशांबी एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here