ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का इंटरव्यू हिजाब नही पहने से रदद्
अमेरिकीय न्यूज चैनल की चीफ एंकर ने हिजाब नही पहने पर अड़ी
ईरान में हिजाब पर बड़ा बवाल, महिलाओं ने हिजाब को किया इनकार, 31 की मौत
नई दिल्ली डेक्स। ईरान के राष्ट्रपति आजकल अमेरिका में हैं। वहाँ उनका एक अमेरिकीय इंटरनेशनल न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू तय था इस इंटरव्यू को करने की जिम्मेदारी चैनल के चीफ एंकर क्रिस्टीन एमनपोर को दिया गया। एंकर को ईरानी राष्ट्रपति ने हिजाब में होकर इंटरव्यू करने को कहा जिसे एंकर ने एक सिरे से इंकार कर दिया जिसके कारण इंटरव्यू नही हो सका और राष्ट्रपति के सामने एंकर के लिये रखी खाली कुर्सी एंकर के ट्यूट से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ने एक के बाद एक ट्वीट कर कई बातें कही हैं। वहीं ईरान में हिजाब का विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इसमें अबतक 31 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।
क्रिस्टीन एमनपोर ने ट्विटर पर लिखा कि ईरान में हिजाब का विरोध तेज हो गया है। महसा अमिनी की मौत के बाद वहां की महिलाएं सड़कों पर उतरकर अपना हिजाब जला रही हैं। बीती रात 8 प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर मिली है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से वह इसी बारे में प्रश्न करना चाहती थीं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की जमीन पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का ये पहला इंटरव्यू होता। वह अभी यूनाइटेड नेशंस की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क की यात्रा पर हैं। हफ्तों की मेहनत और 8 घंटे ट्रांसलेशन डिवाइस के साथ माथापच्ची करने के बाद हम तैयार थे, लेकिन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के आने का कोई संकेत नहीं मिला। इस बीच उनका एक सहयोगी आया, जिसने कहा कि उन्हे हिजाब पहनना होगा क्योंकि ये मुहर्रम का पवित्र महीना चल रहा है। उन्होंने इससे इनकार कर दिया। हम न्यूयॉर्क में हैं और अमेरिका में हिजाब पहनने की कोई परंपरा या कानून नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति के सहयोगी से कहा कि पूर्व में किसी अन्य ईरानी राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं कहा है, जब भी उन्होंने उनका इंटरव्यू किया है तब उनके सहयोगी ने साफ कर दिया कि ये इंटरव्यू नहीं होगा।
उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया और अंतत: ये इंटरव्यू नहीं हुआ। ईरान में हिजाब के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है, लोगों की मौत हो रही है।
ईरान में 31 प्रदर्शनकारियों की मौत- ईरान में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार झड़प हो रही है इसमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। 22 साल की महसा अमिनी की मौत ने ईरान में ‘एंटी हिजाब’ मूवमेंट को और ज्यादा भड़का दिया है। अमिनी को बिना हिजाब राजधानी तेहरान में घूमने पर गिरफ्तार कर पुलिस ने बेरहमी से बुरी तरह से पीटा, अरेस्ट होने के कुछ देर बाद ही वो कोमा में चली गईं और 3 दिन बाद (16 सितंबर) को पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई।
उर्मिया, पिरानशहर और करमानशाह में विरोध प्रदर्शन ज्यादा उग्र है। वहीं न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस के मुख्यालय के बाहर भी विरोध हो रहा है। न्यूज एजेंसी के अनुसार सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बैन कर दिया गया है।