आधा दर्जन बदमाशो की खुली क्राइम हिस्ट्रीशीट

0
341

आधा दर्जन बदमाशो की खुली क्राइम हिस्ट्रीशीट

गोरखपुर।अपराधियों पर नकेल कसने वअपराध को नियंत्रण करने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार कार्य कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाना प्रभारियों में थाना रामगढ़ताल, थाना राजघाट, थाना गुलरिहा एवं थाना शाहपुर के प्रभारी एवं पुलिस की टीम ने 6 बदमाशो को बुधवार को दुराचारी घोषित किया। साथ ही उनकी हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोली है। पुलिस ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है उनमें मनोज उर्फ भगत निषाद पुत्र जल्लू निषाद निवासी अजवनिया थाना रामगढताल जिसके ऊपर 5 केस, मंजू देवी पत्नी स्व. छेदी निषाद निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट पर 10 केस,
हरिशचन्द गौतम पुत्र टुअर गौतम निवासी भरवलिया थाना गुलरिहा पर 7 केस, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी मिश्रौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ हाल पता सरस्वतीपुरम लेन 3, पादरी बाजार थाना शाहपुर पर 5 केस,
जाबेद अली उर्फ छोटू पुत्र मंजूर अली निवासी ज्ञानपुरम कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर पर 15 केस और मैनुद्दीन अंसारी पुत्र नसरुद्दीन अंसारी निवासी छोटी मस्जिद आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर पर 16 केस है, की हिस्ट्रीशीट खोली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here