आज़म खान पर चोरी का मुकदमा दर्ज
लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान पर रामपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया हैै। आरोप है कि उन्होंने शहर की सफाई के लिए आयी लाखों की मशीन को समूचा जौहर यूनीवर्सिटी में दबवा दिया था।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल के मुताबिक आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के करीबी दो लोगों ने हमको ये जानकारी दी थी। उन्ही की निशादेही पर हमने जमीन के नीचे दबाई गई मशीन बरामद कर ली है। ये मशीन 25 से 30लाख की लागत की बताई जा रही है। यहां के रहने वाले बाकर अली ने आज इस मामले में मुकद्दमा दर्ज कराया है। विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले के उछलने से सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होना तय माना जा रहा है।
आरोप है सपा शासनकाल में रामपुर नगरपालिका ने सफाई मशीन नगर की गलियों को साफ करने के लिए खरीदी थी जो सत्ता परिवर्तन के बाद से गायब हो गई थी।
पकड़े गए दोनों युवाओं ने बताया यूनिवर्सिटी के कुलपति आजम खान और उनके करीबियों ने पूरी मशीन को ही यहां दबवा दिया था। पुलिस ने खुदाई में मशीन बरामद कर ली है।