महानगर में नागरिक सुविधायें ध्वस्त- विजय

0
319

महानगर में नागरिक सुविधायें ध्वस्त- विजय

नगर आयुक्त को आप महानगर अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

जनसमस्याओं से ध्यान हटाने के लिए किया गया वार्डो के नाम मे परिवर्तन- श्रीवास्तव

गोरखपुर। आप के महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व नागरिकों के साथ नगर निगम पहुच महानगर में नागरिक समस्याओं का ज्ञापन नगर आयुक्त को सोपे।
चरगावां वार्ड में ई. हरिओम मल्ल और जंगल तुलसी राम बिछिया वार्ड में राजेश राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नगर निगम गोरखपुर में मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा मोहल्लों की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वार्डों के जो नाम बदले गए हैं उसके आड़ में मोहल्लों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, नालियों की दुर्दशा, सड़क की दुर्दशा और पथ प्रकाश व्यवस्था के तरफ से ध्यान हटाने के लिये किया गया है। कालोनियों में नागरिक सुविधा ध्वस्त हो गई है, जो सफाई कर्मचारी हैं उस समय पर सफाई नहीं कर रहे हैं पथ प्रकाश के कर्मचारी प्रकाश बिंदुओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिकतर पोल पर के लाइट बंद है।
चरगांवा वार्ड के ई. हरि ओम मल्ल ने कहा कि वार्ड के मलिन बस्ती में वहां के निवासी कैसे जीवन यापन कर रहे हैं यह सोचने की बात है। सड़कों पर घुटने भर गंदा पानी लगा हुआ है। पेयजल की सप्लाई बंद है, एक इंडिया मार्का हैंडपम्प से काम चल रहा है, मच्छरों का प्रकोप है। बिजली के पोल जर्जर अवस्था मे हैं। जंगल तुलसीराम बिछिया वार्ड के राजेश राजभर ने बताया कि मोहल्ले में साफ सफाई की व्यवस्था न के बराबर है सफाई कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं और नगर निगम लापरवाह बना हुआ है। बजबजाती नालियां और टूटी फूटी सड़कें दुर्घटना का कारण बन रही हैं। गलियां अंधेरे में डूबी हुई हैं।
समाजसेवी नौशाद ने कहा कि नगर निगम अपने काम में तेल डाल कर बैठा हुआ है और अपने कर्मचारियों के ऊपर से नियंत्रण खो दिया है कर्मचारी बेलगाम हैं जितनी भी व्यवस्था है सब ध्वस्त है अगर नगर निगम नागरिक सुविधाओं को के प्रति अपनी जवाबदेही नहीं रखता है तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।
सैकड़ों की संख्या में आये नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए मुख्य नगर आयुक्त से मांग किया कि सप्ताह भर के भीतर उनके समस्याओं का निदान किया जाय अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेराजुद्दीन, अनीश कुमार, इंद्रजीत सिंह, इरफान अंसारी, सूर्यप्रकाश, उषा देवी, अरविंद प्रजापति, बबलू कुमार, रामाश्रय प्रजापति, भरत प्रसाद, मोहित, राजकुमार, गोलू शर्मा, अशोक कुमार, मनीष प्रजापति, लुद्दूर पासवान, अनिल कुमार, मदन लाल, मुरली लाल, आधार चंद, खुशहाल कुमार, सुजीत कुमार, ललित कुमार प्रजापति, राजेश प्रजापति, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here