लंका थाने पर छात्र व परिजनों समर्थकों का प्रदर्शन

0
326

लंका थाने पर छात्र व परिजनों समर्थकों का प्रदर्शन

बीएचयू के छात्र और पिता को पुलिस ने चौकी पर बैठाया

अरविन्द
वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र को पुलिस चौकी पर बैठाने के मामले में परिवार के लोग सहमे हैं। पिता प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले कि शिकायत उच्चाधिकारियों और विधायक से करेंगे।प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र मयंक यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।इस मामले में मृतक के परिवार का आरोप रहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिता को छात्र के सामने अपमानित किया था जिसे वह सहन नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली ।घटना से आक्रोशित स्वजनों के साथ मृत छात्र के विद्यालय के साथी न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए विद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किए।
आरोप है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों में विद्यालय में पढ़ने वाला 12 वीं का छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव भी था जो विद्यालय का हाउस कैप्टन भी है। उत्कर्ष के पिता ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को भी मेरा बेटा विद्यालय गया जहां प्रधानाचार्य ने प्रार्थना के समय उसे अपने ऑफिस में ले जाकर जीवन बर्बाद करने की धमकी के बाद प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
कुछ देर बाद पास ही पोस्ट ऑफिस में आधार इंचार्ज के पद पर कार्यरत बच्चे के पिता को भी सुरक्षाकर्मी प्रॉक्टर ऑफिस ले गए जहां पुलिस बुलाकर बेटे और हमें सौंप दिया गया ।काफी देर तक चौकी पर बैठाए जाने की खबर स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप पर पुलिस चौकी से छोड़ा गया।इस घटना के बाद पिता और बेटे के अलावा परिवार भी सहमा । इस मामले में चौकी प्रभारी धनंजय सिंह का कहना है कि छात्र द्वारा विद्यालय में अनुशासन हीनता की शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सौंपा है। जहां छात्र और उसके पिता से जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here