नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीत दर्ज की, यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय
दिल्ली। लिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में जीत हासिल की है. नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के पहले थ्रो में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वह डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने. वहीं, जैकब वाडलेज 84.56 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह 7 और 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा.