अब नही मिलेगा जानी वॉकर, मैकडॉवेल, ब्लैक डॉग जैसी आपके फेवरेट ब्रैंड्स की व्हिस्की

0
326

अब नही मिलेगा जानी वॉकर, मैकडॉवेल, ब्लैक डॉग जैसी आपके फेवरेट ब्रैंड्स की व्हिस्की

 

भारत के सबसे बड़े एल्कोहल मेकर डियाजियो का बड़ा फैसला

अब नही मिलेगी जॉनी वॉकर, मैकडॉवेल, ब्लैक डॉग जैसी आपके फेवरेट ब्रैंड्स की व्हिस्की, घाटे का दिया हवाला

दिल्ली। जॉनी वॉकर, मैकडॉवेल, रॉयल चैलेंज, सिग्नेचर, ब्लैक डॉग, वैट 69 और एंटीक्विटी… ये सब भारत में काफी लोकप्रिय व्हिस्की ब्रैंड्स हैं, लेकिन इन ब्रैंड्स के चाहने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. भारत के सबसे बड़े एल्कोहल मेकर डियाजियो ने कुछ राज्यों में व्हिस्की की बिक्री रोक दी है. डियाजियो भारत में 50 से अधिक ब्रैंड्स की शराब बनाता है. जियाजियो ने इनमें से कुछ ब्रैंड्स की बिक्री कई राज्यों में रोक दी है. अब शराब बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी की भारतीय शाखा द्वारा बिक्री रोकने की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अधिकतर लोगों को लगता होगा कि शराब कंपनियां जमकर मुनाफा कमाती है, लेकिन डियाजियो के साथ ऐसा नहीं है. कंपनी शराब की कीमतें नहीं बढ़ा पा रही हैं और घाटे से बचने के लिए उसने बिक्री रोकने का फैसला लिया है.

डियाजियो पीएलसी की भारतीय शाखा की प्रमुख हिना नागराजन और भारत सरकार के बीच गतिरोध पैदा हो गया है. यह व्हिस्की की कीमत पर लागू अधिकतम सीमा के चलते हुआ है. भारत सरकार द्वारा शराब की कीमतों पर अधिकतम सीमा लागू है. इसके चलते कंपनी कीमतों को नहीं बढ़ा पा रही है. दरअसल, महंगाई का असर शराब पर भी पड़ा है. कंपनी का शराब बनाने का खर्च बढ़ गया है, लेकिन सरकार द्वारा अधिकतम सीमा लागू होने से कंपनी कीमतों को नहीं बढ़ा पा रही है. इसके चलते कंपनी को पहले ही 90 लाख डॉलर का नुकसान हो चुका है. ऐसे में डियाजियो की भारतीय शाखा ने भारत में कुछ ब्रैंड्स की बिक्री रोक दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here