पच्चीस किग्रा गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिसके क्रम में रामगढ़ ताल थाने की पुलिस व एस ओ जी की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक अभियुक्त को 25.250 किग्रा अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस व एस ओ जी टीम ने चार पहिया वाहन से तीन बोरा लेकर उतर रहे व्यक्ति राहुल जायसवाल पुत्र स्व. भागवत प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नं. 04 सलेमपुर बाजार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से कब्जे से 25.250 किग्रा अवैध गाजा बरामद हुआ ।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर, उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह, प्रभारी चौकी आजाद नगर, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर, उ0नि0 मनीष कुमार यादव एसओजी टीम प्रभारी गोरखपुर, उ0नि0 हरिप्रकाश यादव थाना रामगढ़ताल गोरखपुर,
हे0का0 राजमंगल सिंह एसओजी टीम गोरखपुर, हे0का0 रामइकबाल राव एसओजी टीम गोरखपुर, का0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर,का0 सुनील कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल गोरखपुर, का0 प्रवीण कुमार यादव थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर शामिल रहे।