0
319

CBI ने लालू के पांच करीबियों के ठिकानों पर डाले छापे

जो डरेगा, वो मरेगा, जो लड़ेगा, जीतेगा- तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में विश्वास मत का समर्थन करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ओर नीतीश और लालू की प्रशंसा की तो दूसरी ओर भाजपा को डराने वाला और देश तोड़ने वाला बताया। तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी का निर्णय देशहित में है। उन्होंने हिम्मत वाला काम किया है। हम जनता की मांग पर एक हुए हैं। लालू जी को भी धन्यवाद वह कभी साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुके। देश के रेल मंत्री रहे लालू जी ने पहली बार मुनाफे की रेल बनाया, मगर उनके साथ क्या किया गया। लालू के करीबियों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि जो डरेगा वो मरेगा, जो लड़ेगा वो जीतेगा।
तेजस्वी बगल में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देखते हुए कहा, हम क्रिकेटर हैं। ये जोड़ी धमाल मचाने वाली है। यह इनिंग लंबी होगी। उन्होंने विपक्ष के पुराने बयानों का जिक्र छेड़ने पर कहा कि हां, हमने एक-दूसरे के विरोध में बात कही थी। नीतीश जी ने इसी सदन में हमको कहा था, कि बाबू बैठ जाओ। हम बैठ गए थे। एक बार कहा था कि मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है। इसमें भी अपनापन था। एक अधिकार था।
तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्डा रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं। हम देश को टूटने नहीं देंगे। झुकने नहीं देंगे। हमलोग समाजवादी राजनीति के अंश और वंश हैं। डरने वाले नहीं हैं। बिहारी डरने वाला नहीं है। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी।
तेजस्वी ने कहा कि जब मेरी मूंछ भी नहीं थी तो मुझको आइआरसीटी वाला मामले में फंसा दिया गया। हम हनीमून पर गए तो लुकआउट नोटिस लगा हुआ था। मेहुल चौकसी, ललित मोदी कहां गए। उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई, लुकआउट क्यो नही लगा। दरअसल, असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो गए तो संघी लोग का सफाया हो जाएगा। हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म उनके पास है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है और जब आउट हो जाते हैं, तो जंगलराज आ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here