लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे होगा सिक्स लेन
मार्ग पर बनेंगे 40 नए स्टेच
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का हो रहा निर्माण
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपनेश कुमार के साथ बैठक की। इस दौरान लखनऊ-अयोध्या गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का 4 से 6 लेन चौड़ीकरण व अयोध्या बाईपास पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा किया।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर 4 से 6 लेन चौड़ीकरण के मार्ग पर 40 नए स्टेच बनाए जाएंगे। तीन महीने में इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी व अयोध्या बाईपास पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न परियोजनाएं प्रदान की है, जिससे अयोध्या आवागमन करने वाली श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्राप्त हो सके। अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग व रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। 84 कोसी परिक्रमा पथ का निर्माण अयोध्या की आध्यत्मिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करेगा। दोनों मार्ग का निर्माण होने के बाद यहां रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को सम्बल मिलेगा।
अयोध्या से जुड़ने वाली सभी सड़को को परिवाहन की दृष्टि से बेहतर किया जा रहा है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार परिवाहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।