महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल
आम जन को 4 सितम्बर को दिल्ली चलो का किये आवाह्न
गोरखपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांगेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में गिरधरगंज बाजार कूड़ाघाट में महंगाई हटाओ, रोजगार दो कार्यक्रम के तहत महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों ने हल्ला बोलते हुए चौपाल लगाकर महंगाई पर रोक लगाने की मांग किये।
आम जनमानस को महंगाई की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ’04 सितम्बर को दिल्ली चलो’ के लिए आमंतित्र किया। इस दौरान प्रदेश सचिव प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग पाण्डेय ने किया।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है सरकार आम जनजीवन से खेल रही है। आम जनमानस के भोजन, आटा, दाल, दूध, दही इत्यादि पर टैक्स लगाकर जनता की जेबों पर डाका डाल रही है। महंगाई पहले से ही इस सरकार में आसमान छू रही थी सरकार द्वारा घरेलू वस्तुओं पर टैक्स लगाकर जनता को महंगाई के मुँह में धकेल रही है। इनका जनता से अब कोई लेना देना नहीं रह गया है। जनता भी अब इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।
प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि यह सरकार, सरकार चलाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। इस सरकार में आटा से लगाये मोबाइल डाटा तक सभी महंगे हो चुके हैं सरकार घरेलू वस्तुओं, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल इत्यादि पर टैक्स लगाकर जनता को महंगाई की चक्की में पीस रही है। जनता इनकी करनी और कथनी से अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, गोपाल गांधी, देवेन्द्र निषाद धनुष, अनुराग पाण्डेय, धर्मराज चौहान, प्रमोद निषाद, अमन कुमार, धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, गुड्डू निषाद, गुलाम ताहिर, मोहम्मद अरशद अली, विपुल निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।