खाद्य सुरक्षा ने गोला ब्राण्डेड कम्पनी के चाय व मसाला का लिया नमूना

0
328

खाद्य सुरक्षा ने गोला ब्राण्डेड कम्पनी के चाय व मसाला का लिया नमूना

बृजनाथ तिवारी गोरखपुर(गोला)। गोला पश्चमी चौराहे पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर मंगलवार को जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में  सहायक खाद्य आयुक्त कुमार गुंजन व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा जन शिकायत के आधार पर पहुच कर  प्रतिष्ठान से राजेश मीट मशाला व टाटा टी प्रीमियम व अन्य ।। और नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। खाद्य बिभाग की टीम आने की सूचना मिलते ही अगल बगल के लोगों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार जन शिकायत के आधार पर जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गोला पश्चमी चौराहे पर स्थित  एक प्रतिष्ठान पर पहुची। शिकायत के आधार पर प्रतिष्ठान से राजेश मीट मसाला और टाटा टी प्रीमियम का चार चार पैकेट नमूना  लेकर जांच के लिए लैब  भेज दिए। इस प्रकरण में जब  मुख्य खाद्य अधिकारी अनिल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि  जन शिकायत का निस्तारण करने के लिए हम टीम के साथ प्रतिष्ठान पर पहुचे और यहां से राजेश मीट मशाला व टाटा टी प्रीमियम का नमूना लिया गया है। इस नमूने को लैब में जांच के किये भेजा जाएगा। जैसा परिणाम होगा उस तरह से कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here