अब थानों पर तैनात होंगे PAC जवाब
गोरखपुर पुलिस को मिले पीएसी के जवान
पीएसी से सिविल पुलिस में आये 122 जवानों ने कराया पुलिस लाइन में आमद 178 जवान जल्द ही करायेगे आमद
गोरखपुर । हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद पीएसी के जवानों को सिविल पुलिस में तबादला किया जा सकता है जो पहले तबादला किए गए थे वह तबादला वैध है गोरखपुर जनपद में 300 जवानों का तबादला शासन स्तर पर किया गया है अब तक पुलिस लाइन में 122 आरक्षी अपनी आमद करा चुके हैं बहुत ही जल्द 178 जवान भी लाइन में अपनी आमद करा लेंगे इन सभी जवानों को जनपद के समस्त थानों पर संख्या के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी जिन थानों पर कम आरक्षी मौजूद हैं उन थानों पर वरीयता के क्रम में आए हुए जवानों को थानों पर भेजा जाएगा। गोरखपुर में पीएसी से सिविल पुलिस से आए हुए जवानों के आ जाने से कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि हमारे जनपद को लगभग 300 जवान मिले हैं इन सभी जवानों को पुलिस लाइन में आमद हो जाने के बाद थानों पर नियुक्त किया जाएगा जिससे अपराध रोकने में ये जवान कारगर साबित होंगे जो जवानों की कमी महसूस की जा रही थी वह कम हुआ। क्योंकि इससे पहले पीएसी के जवानों ने हाईकोर्ट में अपील किया था कि सिविल पुलिस और पीएसी अलग-अलग कैडर है दोनों के अलग अलग नियम है लेकिन हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पीएसी व सिविल पुलिस दोनों एक ही पुलिस बल हैं पीएसी और सिविल पुलिस अलग अलग फोर्स नहीं हैं कोर्ट ने कहा तबादला पूर्णतः वैद्य है इसे निरस्त नहीं किया जा सकता कोर्ट ने कहा था की तबादले में कोई अनियमितता नहीं है कोर्ट ने यह भी कहा कि मूल कानून के खिलाफ नियम नहीं बनाए जा सकते इसलिए सरकार द्वारा पीएसी से सिविल पुलिस में तबादला किए गए हैं वह पूर्णता वैध हैं इसमें अब कोई संशोधन नहीं किया जा सकता इसके बाद जिन पीएसी के जवानों का तबादला हुआ था वह तत्काल अपने तबादला हुए स्थानों पर आमद कराना प्रारंभ कर दिया अब तक गोरखपुर में 122 जवानों ने अपनी आमद करा ली है 178 जवान बहुत ही जल्द अपनी आमद करा लेंगे उन सभी को जल्दी थानों पर तैनाती मिलेगी।