लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने रखा देश के साथ प्रत्येक नागरिक का रोड मैप

0
328

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने रखा देश के साथ प्रत्येक नागरिक का रोड मैप

पीएम ने जनता से कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में चाहिए आपकी मदद;

प्रत्येक नागरिकों को दिलाया कर्तव्यों की याद

आजादी के अमृत महोत्सव काल खंड में विकसित भारत बनने का दिलाये संकल्प

नई दिल्ली। देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के चक्र पर चिंता जाहिर करते हुए इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई की हुंकार भरी है। देश को खोखला बना रही इन दोहरी चुनौतियों का आजादी के अमृतकाल खण्ड के दौरान समूल अंत कर पारदर्शी और समावेशी व्यवस्था के नए दौर की शुरूआत का संकल्प जताया। सियासत में भाई-भतीजावाद पर प्रहार करते हुए कहा कि परिवारवादी राजनीति परिवार की भलाई के लिए होती है उसका देश की भलाई से कोई लेना-देना नहीं।
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल के लिए पंच प्रण की घोषणा की और कहा कि देश अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के बड़े संकल्प लेकर चलेगा, मन के किसी कोने में गुलामी का अंश नहीं बचेगा, विरासत पर गर्व करेंगे, एकता और एकजुटता के साथ नागरिकों को कर्तव्य का बोध कराएंगे।
तिरंगा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधन में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर, सुभाषचंद्र बोस समेत जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल व अन्य का नाम लेते हुए उनके योगदान को नमन किया। उनका संबोधन मुख्यत: उन बिंदुओ पर था जिसके सहारे देश को आगे बढ़ना है। इसी क्रम में उन्होंने पंच प्रण का भी उल्लेख किया। उन्होंने अपने मन की पीड़ा गिनाई और कहा कि समस्याएं कईं है लेकिन फिलहाल सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद का उल्लेख करना चाहते हैं जो देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। समय रहते न चेता गया तो अमृतकाल के अगले 25 साल में ये दोनों चुनौती विकराल रूप ले सकते हैं।
पीएम ने कहा – देश में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं और रहने की जगह नहीं है उसमें ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अपना चोरी किया माल रखने के लिए जगह नहीं है और यह स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से पिछले आठ वर्षों में दो लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाकर लोगों की भलाई में लगाए हैं।
पिछली सरकारों में बैंकों को लूट-लूट कर भागे लोगों की संपत्तियां जब्त कर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। कईयों को जेलों में जीने के लिए मजबूर कर रखा है। कोशिश है जिन्होंने देश को लूटा है उनको लौटना पड़े वो स्थिति हम पैदा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ हम एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं और बड़े-बड़े भी बच नहीं पाएंगे। देशवासियों से समर्थन मांगते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज देश में भ्रष्टाचार के प्रति नफरत तो दिखती है लेकिन कभी-कभी भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता बरती जाती है। हमें आपसे इस लड़ाई में मदद चाहिए।’ किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा- ‘लोग तो इतनी बेशर्मी तक चले जाते हैं कि कोर्ट में भ्रष्टाचारी साबित होने और जेल जाने की सजा के बावजूद भी उनका महिमामंडन करते हैं। इसलिए जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता है, सामाजिक रूप से उसको नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं करते, तब तक यह मानसिकता खत्म होने वाली नहीं है।’
पीएम ने हर घर तिरंगा अभियान को अभूतपूर्व बताते हुए जनभागीदारी का उत्सव बताया और कहा कि हमारे यहां एक ही मापदंड हो, इंडिया फ‌र्स्ट और हमारी सोच, बोलचाल और काम सब इंडिया फ‌र्स्ट के अनुकुल हो। लालकिले पर पहली बार स्वदेशी तोप से तिरंगे को दी गई सलामी पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए पीएम ने कहा कि इसकी आवाज नई प्रेरणा और ताकत देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here