मेगा कैंप में निःशुल्क लगाए गये कोविड के एहतियाती डोज

0
308

आजादी का अमृत महोत्सव

मेगा कैंप में निःशुल्क लगाए गये कोविड के एहतियाती डोज

30 सितम्बर तक 18 से 59 आयु वर्ग वालों को लगेंगे निःशुल्क टीके

गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मेगा कैम्प आयोजित कर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती डोज लगायी गयी | इस आयु वर्ग के टीकाकरण की निःशुल्क सुविधा 30 सितम्बर तक सभी स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मेंगा कैंप का शुभारंभ सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया ।


*25000 से अधिक को लगा टीका*
सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एहतियाती डोज के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मेगा कैंप लगाए गए। सुबह से शाम तक चले सत्र में 25000 से अधिक लोगों ने एहतियाती डोज लगवाया।
*सीएमओ की अपील*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों डोज लेने के बाद छह माह की समयावधि पूरी कर चुके लोगों से एहतियाती डोज लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोविड टीके के 28.64 लाख एहतियाती डोज जिले में लगने हैं, जिसके सापेक्ष दो लाख से अधिक लोगों ने एहतियाती डोज लगवा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि टीके की सभी डोज लेने के बावजूद कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना है। जब भी बाहर निकलें तो मास्क लगाएं, भीड़भाड़ से बचें और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
*इन जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ*
सीएमओ ने बताया कि एम्स गोरखपुर में सांसद रवि किशन, जिला अस्पताल में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, बसंतपुर यूपीएचसी पर महापौर सीताराम जायसवाल, खोराबार पीएचसी पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और कौड़ीराम पीएचसी पर विधायक डॉ विमलेश पासवान ने अभियान का शुभारंभ किया ।
*स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रहे मौजूद*
डॉ दूबे ने बताया कि गोरखनाथ में एसीएमओ डॉ नंद कुमार, चरगांवा में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, जाफरा बाजार में एसीएमओ डॉ एके चौधरी, सिविल लाइन में डीसीएमओ डॉ अनिल सिंह, निजामपुर में एनयूएचएम समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, बसंतपुर में डीपीएम पंकज आनंद, खोराबार में डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, झरना टोला में क्वालिटी प्रोग्राम सहायक विजय श्रीवास्तव, बेतियाहाता में मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सूर्य प्रकाश, छोटे काजीपुर में डीडीएम पवन कुमार, तुर्कमानपुर में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, जटेपुर में उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, शाहपुर में सीएचएआई संस्था से दिलीप गोबिंद राव, एम्स में यूएनडीपी संस्था ने पवन कुमार सिंह, जिला महिला अस्पताल में हेल्प डेस्क मैनेजर ब्रह्मालाल, मोहद्दीपुर में यूनीसेफ की डीएमसी नीलम यादव, हुमायूंपुर में यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम, दीवान बाजार में जेएसआई संस्था से अमित श्रीवास्तव और पुर्दिलपुर में मलेरिया विभाग ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here