प्रदेश सरकार के वित्त एवं गोरखपुर मण्डल के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना का आगमन कल
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग व प्रभारी मंत्री गोरखपुर मण्डल सुरेश कुमार खन्ना का गोरखपुर में आगमन 7 अगस्त को 5 बजे होगा।
वित्त मंत्री 5.30 बजे से जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करने के पश्चात 6.30 बजे से जीएम, डीआईसी गोरखपुर के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उद्योग लगाये जाने की चर्चा करेंगे। मण्डल के प्रभारी मंत्री सोमवार 9 बजे से स्वच्छता के लिए किसी भी बस्ती/मलिन बस्ती का निरीक्षण, 10 बजे से गौशाला का निरीक्षण, 11 बजे से किसी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, 12 बजे से जिला चिकित्सालय का निरीक्षण तथा 12.30 बजे से 2 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक करने के पश्चात 3.30 बजे से किसी पंचायत भवन में ग्राम चौपाल में जायेगे तथा 4.30 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें।