नव निर्वाचित एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह का गोरखपुर में ऐतिहासिक स्वागत

0
383

नव निर्वाचित एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह का गोरखपुर में ऐतिहासिक स्वागत

भाजपा के महानगर व जिला कार्यकर्ताओं ने जगह जगह किया स्वागत

छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान मात्र भाजपा में- ड्रॉ धर्मेंद्र सिंह

गोरखपुर। भजपा गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र सिंह के एमएलसी निर्वाचित होने के उपरान्त गोरखपुर प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम के नेतृत्व में भव्य ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे, जहाँ पर ढोल-नगाड़ों,गाजे-बाजे,पटाखों व शंख-ध्वनि के साथ पुष्पवर्षा कर फूल-मालाओं को पहनाते हुए नरेन्द्र मोदी,जेपी नड्डा,योगी आदित्यनाथ,स्वतंत्रदेव सिंह जिन्दाबाद, के गगनभेदी नारे लगाये गये।
*जिला इकाई द्वारा इन स्थानों पर किया गया स्वागत* भाजपा जिला इकाई द्वारा प्रमुख रूप से कसरवल चौक, भीटी रावत, सहजनवा थाना चौराहा, कालेसर जीरो प्वाइंट, बरवार, खजनी मोड़ सरैया सहित दर्जनों स्थानों
पर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में विधायक डा.विमलेश पासवान,पूर्व विधायक संत प्रसाद, शेषमणि त्रिपाठी, संजय सिंह, चंद्रबाला श्रीवास्तव, छोटेलाल मौर्य, डॉ. आर डी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, राजाराम कन्नौजिया, ब्रह्मानन्द शुक्ल, के एम मझवार, सूरज निगम, इंद्रकुमार निगम, मंजू सिंह, स्वतंत्र सिंह, डॉ. सदानंद शर्मा, ब्लाक प्रमुख पाली शशिप्रताप सिंह, कमलेश पटेल, नित्यानंद मिश्रा,सन्तोष चन्द कौशिक,धर्मेन्द्र सिंह पालीवाल, धर्मराज निषाद, नीरज दुबे, दुर्गेश,रवि सिंह सोलंकी, राहुल जायसवाल, संजय शुक्ल, विकास सिंह श्रीनेत, विजय मिश्रा, श्याम बिहारी त्रिपाठी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

गोलघर माता काली मंदिर पर भव्य स्वागत- धर्मेन्द्र सिंह के विधान परिषद सदस्य चुने जाने के बाद गोरखपुर महानगर में प्रथम आगमन पर महानगर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में पुर्दिलपुर के पार्षद/पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं व आम नागरिकों ने गोलघर काली माता मंदिर पर तरह तरह के खूब पटाखो, ढोल नगाड़ों पुष्प वर्षा के साथ लगातार कार्यकर्ता द्वारा मालार्पण कर भव्य स्वागत किया ।


धर्मेंद्र सिंह काली मंदिर पहुंच सर्वप्रथम माँ काली माता के दर्शन कर पूजा आर्चना किया उसके पश्चात चौराहे पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मालार्पण किया, साथ ही वहाँ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए केन्द्र, प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कार्यकर्ताओ का सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है। जो बिना जातिवाद परिवारवाद भेदभाव किये किसी भी छोटे से छोटे कार्यकर्ता के बारे में विचार कर उन्हें भी आगे बढ़ने का अवसर देती है । नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए पार्टी को और बढ़ाने की दिशा में 2024 लोकसभा चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के मिशन के साथ लगातार कार्य किया जाएगा । काली मंदिर चौराहा पूरा पार्टी के झंडा से सजा होने कारण पूरा दिन आकर्षण का केन्द्र बिंदु बना रहा, कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ जयकारों के नारो से पूरे चौराहे पर जश्न का मौहाल रहा । श्री सिंह काली माता मंदिर से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे वहाँ शिवावतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आशु, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक ऋषि तिवारी, एम एल सी रत्नपाल सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, अष्टभुजा शुक्ला, महानगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, महामंत्री अच्युतानंद शाही, महामंत्री इंद्रमणि उपाध्याय, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, उपाध्यक्ष रणविजय शाही, दीपक जायसवाल ‘आत्मा’, अमित जायसवाल, मंत्री गौरव तिवारी, मंत्री अजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी चंदन आर्य, निखिल मोटानी, मण्डल अध्यक्ष सिद्धांतों घोष, पंकज जायसवाल, मंडल महामंत्री चंदन शर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, गुलशन श्रीवास्तव, विक्की कुकरेजा, सेक्टर संयोजक राजेश कुमार गौड़, वार्ड अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, बूथ अध्यक्ष प्रेम चन्द साहनी, सूरज मिश्रा, कृष्ण गोपाल सैनी, रौशन तिवारी, शशांक कुमार, गोविंद कन्नौजिया, सनी कुमार, निखिल दुबे, राजेश यादव, फ़रकुल सेराज, सन्तोष सोनकर, गोविंद, अभय सिंह, मनीष जायसवाल, संजय सोनकर, मल्लू सिंह, अभिनव सिंह, पीयूष यादव, क़सन्दू मद्धेशिया, रोहन सोनकर, अनूप गुप्ता, मनीष गुप्ता, अनूप गुप्ता, जितेंद्र सोनकर, मयंक सिंह, सूरज जायसवाल के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here