आबकारी की टीम ने कच्ची शराब के ठिकाने पर की छापेमारी, 50 लीटर अवैध शराब के साथ तीन महिला गिरफ्तार
आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
व्यास नगर पादरी बाजार मोहनापुर बेलाकांटा में दी दबिश
गोरखपुर। कच्ची शराब के बिक्री व निष्कर्षण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आवकारी टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्यासनगर पादरी बाजार मोहनापुर तथा पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलाकांटा में अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश की कार्यवाही किया। इस दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन महिलाओं को हिरासत में लिया।
श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।