वाराणसी- बांग्ला फिल्म प्रजापति की शूटिंग के बाद मिथुन दादा ने लस्सी का लिया स्वाद
अरविंद
वाराणसी। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों वाराणसी में फ़िल्म की शूटिंग में हैं। सोमवार की शाम को लंका स्थित पहलवान लस्सी की दुकान पर पहुंचकर लस्सी का स्वाद चखा। इस दौरान अपने चहेते स्टार मिथुन चक्रवर्ती को देखने वालों की भीड़ लग गई। मिथुन ने भी लोगों को निराश नही किया और सभी का अभिनंदन किया। पहलवान लस्सी की दुकान में पूर्व में भी कई बार सिनेमा और टीवी के स्टार कलाकार और राजनेता लस्सी का स्वाद चखने आ चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती और देव अधिकारी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के अस्सी घाट पर बांग्ला फिल्म प्रजापति की शूटिंग की गई। शूटिंग के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां शूटिंग देखने के लिए पहुंचे और लोगों ने हर हर महादेव का नारा भी लगाया। मिथुन चक्रवर्ती के गंगा में स्नान करते समय और नौका विहार के समय की शूटिंग की गई।अभिजीत सेन की फिल्म ‘प्रजापति’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में देव के अलावा ममता शंकर, मिथुन चक्रवर्ती के साथ अभिनय कर रही हैं। मृणाल सेन की फिल्म मृगया के 46 साल बाद मिथुन और ममता शंकर एक बार फिर साथ नजर आएंगे।