बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में पहुंचे पहुंचे लाखों भक्‍त

0
356

सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में पहुंचे पहुंचे लाखों भक्‍त

व्यूरो
वाराणसी। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक दोपहर लगभग एक बजे तक ही लगभग चार लाख से अधिक भक्तो ने किया। दोपहर बाद भी बाबा को जलाभिषेक के लिये उनके भक्तों की अथाह लाइन कई किलोमीटर तक आधी रात से लगी हुयी है।


काशी विश्‍वनाथ मंदिर में आस्‍था का सावन बूंदाबांदी के बीच सुबह से ही उमड़ा हुआ है। गंगधार से बाबा दरबार तक हर- हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है। बाबा दरबार में व्‍यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच कतार में सुबह दस बजे तक ढाई लाख के करीब भक्‍त दर्शन पूजन कर चुके थे। जबकि दोपहर एक बजे तक करीब चार लाख आस्‍थावान बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके है।
सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर सारनाथ में सारंगनाथ महादेव मन्दिर में सुबह तीन बजे से भक्‍त कतार में लग गए और एक एक कर बाबा का जलाभिषेक किया। पिछले सोमवार की अपेक्षा इस बार भक्तों की सख्या कम दिखी। सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर बीएचयू स्थित नया विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी। बीएचयू के नए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा को जल चढ़ाने के लिए सीर गोवर्धनपुर के यादव बंधु भी सुबह पहुंचे और जलाभिषेक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here