कावर यात्रा के कारण मार्ग परिवर्तन

0
363

कावर यात्रा के कारण मार्ग परिवर्तन

अयोध्या। सावन माह में भारी संख्या में बाबा नागेश्वर नाथ के भक्त उन्हें जलाभिषेक करने अयोध्या जी आते है। कावर यात्रा के कारण गोरखपुर लखनऊ मार्ग परिवर्तन किया गया है। 23 जुलाई शनिवार से 26 जुलाई मंगलवाल की देर रात तक रुट का परिवर्तन रहेगा। इस संदर्भ में सीओ अयोध्या व सीओ ट्रैफिक राजेश तिवारी यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान *जनपद गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल – बांसी , डुमरियागंज , बलरामपुर , गोंडा होते हुए बाराबंकी – लखनऊ की तरफ जाएंगे*, *जनपद बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज , मनकापुर , उतरौला , गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा*, *जनपद गोंडा- बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा / मनकापुर से रोककर करनैलगंज , जरवल रोड , रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी / लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा*, *जनपद बाराबंकी – लखनऊ की ओर से गोरखपुर – बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड , करनैलगंज , गोंडा , उतरौला , डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे*, *जनपद अमेठी – रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर , बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ , दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे*, *जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर , बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ , दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है*, *जनपद आजमगढ़ – अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया , आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है*, *जनपद आजमगढ़- अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्जन किया गया है* ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here