शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा- कमिश्नर
निपुण भारत मिशन की बैठक
गोरखपुर। निपुण भारत मिशन की बैठक मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाए। इस दौरान मंडल स्तरीय निपुण टास्क फोर्स और मण्डलीय शिक्षण अनुश्रवण समिति के सदस्यों, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर परिषदीय विद्यालयों के संस्कृतिकरण हेतु बैठक में समीक्षा की गई। साथ ही साथ बेसिक शिक्षा विभाग के कई गतिविधियों जैसे ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम के तहत आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण और नामांकन डीबीटी एवं नवीन नामांकन के संबंध में भी कमिश्नर ने समीक्षा की।
निपुण भारत के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत ज्वाइंट डायरेक्टर बेसिक शिक्षा परिषद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को निपुण भारत लक्ष्य का मोमेंटो भेंट किया। कमिश्नर ने कहा कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों में पढ़ने लिखने व गणितीय दक्षता का विकास करना है।
निपुण भारत अभियान प्रशिक्षण में सीखी विधाओं को स्कूल तक ले जाना है। इससे बच्चों में पढ़ने- लिखने व संख्या ज्ञान की दक्षता का विकास होगा। उन्होंने निपुण भारत मिशन को शैक्षिक सत्र में बच्चों में पढ़ने लिखने व संख्या ज्ञान की दक्षता लाने के लिए शिक्षकों को कक्षा एक से तीन तक भाषा व गणित की शिक्षक संदर्शिंका दिया जाये जिससे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।