महेवा मंडी- चरमराई विद्युत व्यवस्था, प्रभावित हुआ व्यवसाय

0
329

महेवा मंडी- चरमराई विद्युत व्यवस्था, प्रभावित हुआ व्यवसाय

गोरखपुर। बुधवार देर रात से महेवा मंडी में विद्युत व्यवस्था चरमराने से व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। गल्ला मंडी के व्यापारी गर्मी व पानी से बेहाल हो गए। चेम्बर आफँ कॉमर्स के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया कि कल रात से गल्ला मण्डी महेवा में बिजली व्यवस्था धराशाही हो जाने से नार्मल शिकायत केन्द्र के एसडीओ अधिशासी अभियन्ता सहित चीफ विद्युत के पास आन लाइन शिकायत दर्ज कराया गया। परन्तु भारी भरकम राजस्व देने वाली मण्डी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण व्यापार प्रभावित हुआ। क्योंकि ई बिलिंग सहित आन-लाइन बिलिंग के लिए बिजली महत्वपूर्ण है। विभाग की लापरवाही की सूचना मुख्यमंत्री को देने की बात व्यापारियों ने कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here