पत्नी और पुत्र को गाड़ी से रौंदा, पुत्र की मौत, पिता गिरफ्तार
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवार में देर रात पत्नी से विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी व पुत्र को गाड़ी से रौंद दिया जिससे पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को देर रात चौथी राम गुप्ता अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया और 112 नंबर पर सूचना दी। पत्नी अपने पुत्र महावीर के साथ एक्टिवा से पुलिस को सूचना देने पिपराइच थाने जा रही थी। गांव के बाहर पहुंचते ही पीछे से पहुंचे पिता चौथी गुप्ता ने अपनी कार से जोरदार ठोकर मार दी। पत्नी बाएं तरफ गिरी पुत्र दाहिने तरफ गिरा। पिता चौथी गुप्ता पुत्र के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए चला गया जहां मौके पर ही पुत्र महावीर की मौत हो गयी। देर रात्रि घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर घायल महिला व पुत्र महावीर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने महावीर को मृत घोषित किया। चौथी गुप्ता को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बता दें कि इस घटना की वजह चरित्र पर संदेह सामने आया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पिता चौथी गुप्ता को गिरफ्तार किया।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बांसगांव थाना क्षेत्र के मूल निवासी चौथी गुप्ता पिपराइच इलाके के बेलवार में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। चौथी गुप्ता प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। बुधवार की रात चौथी दोस्तों के साथ दावत करके घर लौटे थे। पत्नी पर किसी और से मोबाइल फोन से बात करने का आरोप लगाकर वह विवाद करने लगा। इसके बाद पत्नी मंजू को मारते हुए वह घर से बाहर ले आया और जमीन पर गिरा कर मारने लगा जिसकी सूचना पिपराइच थाने पर दिया गया। बेटा अपनी मां को अपने एक्टिवा गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहा था कि पिता पीछे से अपनी कार से जबरदस्त ठोकर मार कर गिरा दिया। मां बाएं तथा पुत्र दाहिने तरफ गिरा। पिता अपने बेटे को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए आगे निकल गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी मां व बेटे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। बेटी कंचन गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दे कर पिता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। पिता चौथी गुप्ता को पिपराइच पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया ।