उत्तर प्रदेश, बिहार व उत्तराखंड में 19 से 21 जुलाई हो सकती है गरज के साथ तेज बारिश

0
351

उत्तर प्रदेश, बिहार व उत्तराखंड में 19 से 21 जुलाई हो सकती है गरज के साथ तेज बारिश

आर शुक्ला
दिल्ली। वर्षा ऋतु के इस मौसम में अभी तक बदलो ने धोखा दिया है जिसको लेकर अबतक किये जा रहे मौसम के अनुमान फेल होते रहे। धान की बुआई करने वाले किसान अब अपनी हिम्मत हारने लगें है।
हालिया मौसम को लेकर विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक प्रदेश मे 19 से 22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर डार्क यलो अलर्ट जारी किया है। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी। अब यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण 19 जुलाई से बारिश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 20-21 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे है।
उन्होंने बताया कि बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना। केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर बिहार के पांच जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया एवं किशनगंज जिले में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। पटना व इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में 24-48 घंटों के दौरान सक्रिय होने के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 जुलाई को उत्तराखंड के सात जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 और 22 जुलाई के लिए भी पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए इन जिलों को आरेंज अलर्ट में रखा गया है। 20 के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट यथावत रखा गया है। शेष जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here