0
355

गायत्री परिवार का युवा सम्मेलन सम्पन्न

गोरखपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ गोरखपुर के द्वारा रामजानकी नगर स्थित विन्ध्यवासिनी पार्टी हाल मे 7 से 9 नवम्बर 2022 मे आयोजित होने वाले युग सृजेता श्रावस्ती के प्रयाज अभियान मे जनपदीय युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
जनपदीय युवा सम्मेलन मे शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि कैलाश नारायण तिवारी एवं डा प्रवीण सिंह युवा शक्ति विस्तार पुर्वक बताया।
उन्होंने आगे कहा कि युग सृजेता श्रावस्ती का कार्यक्रम युवाओं के लिए दिव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जो उत्तर प्रदेश 10 हजार युवाओं को नई दिशा देकर देश का आदर्श युवा बनायेगा । गोरखपुर मे चल रहे निःशुल्क भोजन, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, आदर्श दम्पति, आदर्श युवा,आदर्श परिवार जैसे रचनात्मक अभियान की सराहना की, और कहा कि इसे अधिकाधिक युवाओं द्वारा गतिशील बनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम को युवा गीत संगीत से शैलेन्द्र कुमार, गिरिजेश पटेल, अंशिका एवं संजय ने सभी को मुग्ध कर दिए । अंत मे युवा समन्वयक एवं मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने सभी उपस्थित भाई बहनो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गोरखपुर से 30 युवा युग सृजेता श्रावस्ती के कार्यक्रम मे शामिल होगें।
कार्यक्रम मे उपजों समन्वयक प्रभाशंकर दुबे, जिला समन्वयक अशोक तिवारी, ट्रस्टी मार्कण्डेय पांडेय, धनपाल उपाध्याय, किरन त्रिपाठी, घनश्याम सिंह, मनीष उपाध्याय, मुलचंद सिंह, लाल बहादुर सिंह, जे एन द्विवेदी, रमेश श्रीवास्तव, सुशीला सिंह, मीरा मौर्या, आभार श्रीवास्तव, रणजीत बहादुर सिंह, गिरिजेश्वर श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, अरुण मिश्रा, श्रवण कुमार भोजवाल, राज कुमार सिंह एवं राज कौशिक सहित भारी संख्या मे भाई बहनो की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here