फरार चल रहे दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

0
346

फरार चल रहे दुष्कर्म आरोपी को रामगढ़ ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

 

गोरखपुर-रामगढ़ ताल थाना की पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को रामगढ़ ताल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि वांछित योगेंद्र सिंह उर्फ जोगिंदर सिंह पुत्र राम प्यारे निवासी तारामंडल रोड बुध विहार पार्ट बी कॉलोनी निकट कलश चिकित्सालय थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर स्थाई पता ग्राम पकड़ी पोस्ट पचपेड़वा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 45 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आप को बता दें कि आरोपियों पर धारा मु० अ० स० 288/22 धारा 376 आईपीसी के मुकदमा दर्ज किया गया था। रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने अपने हमराह आरक्षी सचिन कुमार वर्मा के साथ रविवार को मुखबिर की सूचना पर इन्हें रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र स्थित रामपूर हनुमान मंदिर तिराहा के पास से वांछित को गिरफ्तार किया गया। इस अभियुक्त के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तब से ये घर से फरार था।रविवार को दुष्कर्म व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here