DM ने समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश

0
346

DM ने समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश

कुल प्राप्त 290 मामलों में 8 निस्तारित

गोरखपुर। सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकरी कृष्णा करूणेश ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तायुक्त व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान समाधान दिवस मे अनुपस्थित रहने पर 15 अधिकारियो का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिसमे एसएचओ रामगढ ताल, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विधुत प्रथम, दितीय एवं तृतीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रदुषण नियन्त्रण अधिकारी,श्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिपराईच,स्वास्थ्य अधिकारी आदि शामिल है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विगत समाधान दिवस मे आये शिकायतो मे से 10 शिकायतो के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच किया जिसमे तहसीलदार सदर को शिकायतो का पुनः गुणवत्तापरक निस्तारण करने एवं सम्बधित का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश भी दिया। समाधान दिवस में कुल 290 मामले आये जिसमें 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here