सोशल मीडिया वार- फिल्म मेकर ने राहुल गांधी को कहा इडियट

0
375

सोशल मीडिया वार- फिल्म मेकर ने राहुल गांधी को कहा इडियट तो बोलीं कांग्रेस नेता- मोदी सरकार जाने के बाद ट्वीट डिलीट कर चरण वंदना करोगे

राहुल गांधी ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर किया ट्वीट तो फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- इडियट,

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच वार जारी है। दरसल ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO स्पेशल की टीम ने बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया है। जुबैर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग रिहाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग जुबैर की गिरफ्तारी पर ख़ुशी जता रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया तो TKF के डायरेक्टर भड़क गये। उन्होंने राहुल गांधी को इडियट तक कह दिया है। राहुल गांधी ने मोहम्मद जुबैर के गिरफ्तारी पर कहा कि ‘बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है। सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और पैदा होंगे। अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें इडियट कह दिया तो कांग्रेस नेता भड़क गईं।

विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि ‘बेवकूफ राहुल गांधी एक पंडित के परपोते, हिंदुफोबिक शहरी नक्सलियों के लिए खड़े हैं जो भारत के दुश्मनों के लिए काम करते हैं। जो भारत में साम्प्रदायिक दंगों की साजिश रच रहा है। जो फैक्ट चेकिंग के तौर पर फेक न्यूज चला रहा है। खिलाफत 2.0 का स्लीपर सेल कौन चलाता है।’

विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए कांगेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने लिखा कि ‘मोदी सरकार जाने के बाद यही फर्जी फिल्म डायरेक्टर अपने ट्वीट डिलीट करेगा और राहुल जी की चरण वंदना करेगा । फिर ये गुजरात फाइल्स पर पिक्चर बनाएगा।’


समर्थकोँ की प्रतिक्रियाएं कुछ इस प्रकार से है: राजेश कुमार ने लिखा कि ‘इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती.. इसमें अहंकार झलकता हैं।’ अभिषेक दत्त ने लिखा कि ‘विवेक थोड़ा विवेक रख लें, इतना भी पागल मत बनो कि कल इलाज भी ना हो।’ चन्द्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो सांप्रदायिक दंगो पर प्रवचन दे रहा है जिसने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी फिल्म का प्रमोशन ऐसे लोगों से कराया, जिनके आस पास सांप्रदायिक नफरत फ़ैलाने वालों का तांता लगा है।’ आदित्य मिश्रा ने लिखा कि ‘कश्मीरी पंडितो के नाम पर 300 करोड़ कमा करके किस बिल मे छुप गये थे? जब भाजपा की सरकार में कश्मीर से पंडितो को भगाया जा रहा था तो तुम्हारी जुबान नहीं खुली कि कहीं मालिक नाराज ना हो जाएं।’ डॉली शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अब भी कश्मीरी पंडित /हिंदू मारे जा रहे हैं , अब कहां गया तुम्हारा राष्ट्रवाद? राहुल गांधी को आपका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए । तुम जैसे लोगों ने बॉलीवुड को राजनीति बना दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here